‘डीडी नैशनल’ पर अयोध्या से ‘रामलीला’ का सीधा प्रसारण
हिन्दुओं के धार्मिक कार्यक्रम का प्रसारण करनेवाले दूरदर्शन का अभिनंदन !
नई देहली – डीडी नैशनल वाहिनी पर १७ अक्टूबर से २५ अक्टूबर की अवधि में अयोध्या में हो रहे ‘रामलीला’ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जा रहा है । सायंकाल ७ बजे से रात १० बजेतक यह सीधा प्रसारण किया जा रहा है ।
Watch Ayodhya Ramlila on @DDNational at 7 PM today. You can also watch it on our YouTube channel.https://t.co/aM3OZCFtAj
— Prasar Bharati (@prasarbharati) October 17, 2020
तत्पश्चात दूसरे दिन सवेरे ९ बजे डीडी भारती से, तो दोपहर ३ बजे डीडी नैशनल पर इस कार्यक्रम का पुनर्प्रसारण किया जाएगा । इस कार्यक्रम में अभिनेता रवि किशन, मनोज तिवारी, असरानी, विंदू दारासिंह, रजा मुराद आदि कलाकार भूमिका कर रहे हैं ।