कश्मीर में हुई मुठभेड में एक आतंकवादी की मौत; ‘एके-४७’ रायफल नियंत्रण में

आतंकवादियों के कारखाना पाक को नष्ट किए बिना आतंकवादियों की घुसपैठ रुकेगी नहीं, इसे ध्यान में रखकर सरकार पाक पर कडी कार्रवाई करे, ऐसी अपेक्षा !

श्रीनगर – जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के लारनू प्रदेश में १७ अक्तूबर की सुबह सुरक्षा दल और आतंकवादियों के मध्य हुई मुठभेड में एक आतंकवादी की मौत हुई । आतंकवादी से ‘एके-४७’ रायफल नियंत्रण में लिया गया । इस घटना के पश्चात सुरक्षा दल अपने शोध अभियान में लगे हैं ।

१६ अक्तूबर को एक आतंकवादी सुरक्षा दल की शरण में

१६अक्तूबर को चंडुरा प्रदेश में एक आतंकवादी सुरक्षा दल की शरण में आया । सुरक्षा दल को इस क्षेत्र के एक घर में दो आतंकवादयों के छिपने की सूचना मिली थी । इसके उपरांत पुलिस और केंद्रीय सुरक्षाबल के साथ खोज अभियान आरंभ किया गया, जिसमें आतंकवादियों से उनकी मुठभेड हुई ।