तेलंगाना में बाढग्रस्त क्षेत्र का अवलोकन करने गए विधायक पर नागरिकों ने चप्पलें फेंकी !
तेलंगाना में बाढग्रस्त क्षेत्र का अवलोकन करने गए टी.आर.एस. विधायक पर नागरिकों ने चप्पलें फेंकी !
मेडिपल्ली (तेलंगाना) – यहां पिछले कुछ दिनों से मूसलाधार वर्षा हो रही है; जिससे अभी तक ५० से भी अधिक लोगों की मृत्यु हो गई है, साथ ही ५ सहस्र करोड रुपए की हानि होने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है । भाग्यनगर, इब्राहिमपट्टनम आदि शहरों के निचले क्षेत्रों में पानी भर गया है । ऐसे ही एक बाढग्रस्त क्षेत्र का अवलोकन करने गए इब्राहिमपट्टनम के विधायक मचीरेड्डी किशन रेड्डी एवं तेलंगाना राष्ट्रसमिति के कार्यकर्ताओं पर क्षुब्ध स्थानीय नागरिकों ने चप्पलें फेंकी तथा रेड्डी के वाहन की तोडफोड भी की । इस घटना का वीडियो सर्वत्र प्रसारित हो गया है ।
Hyderabad | Locals hurl slippers at TRS MLA during his visit to flood-hit area
Torrential rains have battered parts of Telangana, causing heavy floods. At least 50 people died in rain-related incidents. #TelanganaRains pic.twitter.com/EAWNBS7mKP
— Hindustan Times (@htTweets) October 16, 2020