‘लक्ष्मी बम’ चलचित्र द्वारा ‘लव जिहाद’को प्रोत्साहन मिलने के कारण उसपर प्रतिबंध लगाया जाए ! – सामाजिक माध्यमों द्वारा हिन्दुओं की मांग
नई देहली – अभिनेता अक्षयकुमार द्वारा अभिनीत चलचित्र ‘लक्ष्मी बम’ द्वारा ‘लव जिहाद’को प्रोत्साहन दिया गया है; इसलिए हिन्दू इस चलचित्र पर प्रतिबंध लगाने की मांग सामाजिक माध्यमों द्वारा कर रहे हैं । हाल ही में इस चलचित्र का ट्रेलर प्रसारित हुआ है, उसे देखकर हिन्दुओं द्वारा यह मांग की जाने लगी है । इस चलचित्र के नायक का नाम आसिफ है तथा नायिका का नाम प्रिया यादव है । इसमें मुसलमान युवक और हिन्दू युवती ऐसा दिखाया गया है । यह फिल्म शबाना खान ने बनाई है, साथ ही इस चलचित्र का नाम ‘लक्ष्मी बम’ होने के कारण भी हिन्दुओं द्वारा इस चलचित्र का विरोध किया जा रहा है । अभिनेता के.के.आर. ने इसका पहले ही विरोध किया है । ‘लक्ष्मी बम’ तमिल फिल्म ‘कंचना’ का हिन्दी संस्करण है ।
सामाजिक माध्यमों से पूछे जा रहे प्रश्न‘लक्ष्मी’ नाम ही क्यों ? और ‘लक्ष्मी बम’ क्यों? यदि इस चलचित्र में नायक का नाम आसिफ है, तो …शबाना बम क्यों नहीं ? सलमा बम क्यों नहीं ? जमीला बम क्यों नहीं ? नुसरत बम क्यों नहीं ? आयशा बम क्यों नहीं ? फातिमा बम क्यों नहीं ? |