(कहते हैं) ‘सरकारी पैसों से मदरसा नहीं, तो कुंभमेला भी नहीं ! – कांग्रेस नेता उदित राज

  • इतने वर्षाें तक कांग्रेस ने मुसलमानों को हज यात्रा के लिए सहस्रों करोड रुपए का अनुदान दिया है, उस पर उदित राज अपना मुंह क्यों नहीं खोलते ?
  • मदरसों की तुलना कुंभमेले से कर उदित राज ने अपनी हिन्दूद्रोही मानसिकता का प्रदर्शन किया है !

नई देहली – ‘किसी भी धार्मिक कार्यक्रम के लिए सरकारी पैसों का उपयोग करना अयोग्य है । असम सरकार ने सरकारी कोष से मदरसे न चलाने का निर्णय लिया है । उसी प्रकार उत्तर प्रदेश सरकार को कुंभमेले के आयोजन पर ४ सहस्र २०० करोड रुपए खर्च नहीं करने चाहिए थे ।’ इस ट्वीट का विरोध होने पर कुछ समय पश्चात उन्होंने अपना यह ट्वीट हटा लिया । तत्पश्चात एक समाचारवाहिनी के साथ बोलते हुए कहा कि राज्य का कोई धर्म नहीं होता । सभी के साथ समानता से व्यवहार किया जाना चाहिए । किसी के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए । इस परिप्रेक्ष्य में मैने कुंभमेले के लिए किए जानेवाले खर्चे का उदाहरण दिया था ।

उत्तर प्रदेश के मंत्री बृजेश पाठक ने इस पर कहा कि कुंभमेला वैश्विक स्तर का आयोजन है । वह केवल उत्तर प्रदेश तक सीमित नहीं है । उसमें पूरे विश्व के लाखों लोग सम्मिलित होते हैं; इसलिए ऐसे आयोजनों की आलोचना नहीं करनी चाहिए ।