फ्रान्स में कोरोना की दूसरी लहर आने से वहां पुनः स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा
पैरिस (फ्रान्स) – फ्रान्स में कोराना की दूसरी लहर आने से सरकार ने देश में स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया है । फ्रान्स में दूसरी बार स्वास्थ्य आपातकाल लगाया गया है । फ्रान्स के राष्ट्रपति मैक्रोन ने यह जानकारी दी कि इसके अंतर्गत कुछ शहरों में संचार बंदी भी लागू की गई है ।
फ्रान्स में इससे पूर्व मार्च महीने में स्वास्थ आपातकाल लगाया गया था, जिसे १० जुलाई को हटाया गया था । कोरोना संक्रमण अल्प होने के उपरांत फ्रान्स में संचार बंदी में छूट दी गई थी । इसमें निजि भोज और कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा था; परंतु इसके कारण पुनः कोरोना संक्रमण फैलने की बात ध्यान में आनेपर अब पुनः आपातकाल लगाया गया है । फ्रान्स में निरंतर छठे दिन कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या २० सहस्र से पार पहुंचने से चिंता व्यक्त की जा रही है । अभी तक कोरोना के कारण फ्रान्स में ३२ सहस्र लोगों की मृत्यु हो चुकी है ।