हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा बांग्ला भाषा में ‘ऑनलाइन’ प्रवचन
कोलकाता (बंगाल) – यहां की बांग्ला भाषी महिलाआें के लिए ‘आनंदमय तथा तनाव मुक्त जीवन हेतु साधना’ विषय पर ऑनलाइन प्रवचन का आयोजन किया गया । इस प्रवचन में सनातन संस्था की साधिका श्रीमती अर्पिता देबनाथ ने हिन्दू जनागृति समिति के कार्य और सनातन संस्था के संस्थापक तथा हिन्दू जनजागृति समिति के प्रेरणास्रोत परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी की विशेषताआें से उपस्थितों को अवगत करवाया ।
इस समय सनातन संस्था की श्रीमती बबिता गांगुली ने ‘जीवन में साधना का महत्त्व तथा कुलदेवता के नामजप की विशेषताएं एवं उसके लाभ बताकर उपस्थित महिलाआें की शंकाओं का समाधान किया । इस कार्यक्रम के आयोजन में भारतीय साधक समाज के संस्थापक श्री. अनिर्बान नियोगी तथा उनके संगठन के कार्यकर्ताओं ने विशेष प्रयास कर महिलाआें को इस प्रवचन का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया ।
क्षणिका : उपस्थित महिलाआें ने प्रति सप्ताह इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित करने की मांग की ।
यह प्रवचन प्रत्येक बुधवार को दोपहर ४ से ५ होगा । |