भाग्यनगर में भारी वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त
|
भाग्यनगर : तेलंगाना की राजधानी भाग्यनगर में मूसलाधार वर्षा ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है । लगातार हो रही वर्षा के कारण यहां की सडकों पर जलजमाव हो गया है । कुछ अस्पतालों में पानी भर गया है और अनेक स्थानों पर वाहन बह गए हैं । इसके अतिरिक्त, खेतों में पानी घुसने से खडी फसलों को बहुत हानि पहुंची है ।
राज्य आपदा प्रबंधन बल एवं अग्निशमन दल द्वारा नाव का उपयोग कर बचाव अभियान चलाया जा रहा है । भाग्यनगर के अनेक भागों में पिछले २४ घंटे में २० सेमी वर्षा अंकित की गई है । यहां एक क्षेत्र में दीवार गिरने से ९ लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि राज्य में अब तक कुल १२ लोगों की मृत्यु हो चुकी है ।
तेलंगाना के साथ आंध्र प्रदेश राज्य के अनेक भागों में मूसलाधार वर्षा हो रही है एवं दोनों राज्यों ने अपने राज्य प्रशासन को सतर्क रहने की चेतावनी दी है । राज्य के सभी जिला प्रशासनों को सावधान रहने के संकेत दिए गए हैं । शहर के अनेक घरों में पानी भर गया है । दम्मईगुडा क्षेत्र में बाढ के पानी में एक कार बह गई । यही स्थिति वनस्थलीपुरम, अट्टापुर मेन रोड और मुशीराबाद क्षेत्र में देखी गई ।