सरकारी पैसों से ‘कुरान’की शिक्षा नहीं दी जा सकती; इसलिए सभी सरकारी मदरसे बंद किए जाएंगे ! – असम की भाजपा सरकार का निर्णय
केंद्र और देश के अनेक राज्यों में भाजपा की सरकारें होते हुए भी वहां सरकारी मदरसे चल रहे हैं, साथ ही सैकडों मदरसों को अनुदान दिया जा रहा है । वहां की भाजपा को भी यही करना चाहिए, ऐसा हिन्दुओं को लगता है !
गुवाहाटी (असम) – असम की भाजपा सरकार ने राज्य में संचालित सभी सरकारी मदरसों को नवंबर महीने से बंद करने का निर्णय लिया है । असम के स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने यह जानकारी दी है । सरमा ने यह स्पष्ट किया कि सरकारी पैसों से ‘कुरान’की शिक्षा नहीं दी जा सकती, यह मेरा मत है । हम यदि कुरान की शिक्षा देते हैं, तो बच्चों को गीता और बाइबिल की भी शिक्षा देनी होगी । हमें समानता स्थापित करनी है, साथ ही यह प्रथा बंद करनी है; इसलिए यह निर्णय लिया गया है ।
असम सरकार का बड़ा फ़ैसला, राज्य में सभी मदरसे बंद किए जाएंगे…#Assam #Madarsa pic.twitter.com/ZkSaBdra0W
— News24 (@news24tvchannel) October 14, 2020
सरमा ने आगे कहा कि सभी सरकारी मदरसों का रूपांतरण नियमित विद्यालयों में किया जाएगा । कुछ प्रकरणों में शिक्षकों का सरकारी विद्यालयों में स्थानांतरण किया जाएगा ।