‘रिपब्लिक टीवी’ और ‘टाईम्स नाऊ’ चैनल सहित अर्णब गोस्वामी और अन्य पत्रकारों के विरुद्ध अभिनेताओं की ओर से देहली उच्च न्यायालय में याचिका
शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन सहित ३८ लोंगों का सहभाग
चित्रपट के माध्मय से हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं का उपहास उडाया जाता है, उस विषय में ये अभिनेता शांत क्यों रहते हैं ? इनमें से कुछ लोगों के चित्रपट में हिन्दू धर्म और देवताओं का अपमान भी किया गया है । हिन्दुओं के देवताओं का अपमान करनेवाले स्वयं का अपमान होने पर न्यायालय में जाते हैं ! ऐसे अभिनेताओं से हिन्दुओं को वैध मार्ग से उत्तर मांगना चाहिए !
नई देहली – रिपब्लिक टीवी और टाईम्स नाऊ, ये चैनल अर्णब गोस्वामी, प्रदीप भंडारी, राहुल शिवशंकर और नविका कुमार पत्रकारों के विरुद्ध अभिनेता शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, अजय देवगन, करण जौहर, अक्षय कुमार, आदित्य चोपडा, फरहान अख्तर, जोया अख्तर के प्रोडेक्शन हाउस सहित ३८ लोगों ने देहली उच्च न्यायालय में याचिका प्रविष्ट की है । ‘पिछले दो मास से इन सबों ने हिन्दी चित्रपट सृष्टि की प्रतिमा मलिन करने का प्रयास किया है, इस याचिका में ऐसा कहा गया है ।