‘तनिष्क ज्वेलरी’ का ‘लव जिहाद’ को प्रोत्साहन देनेवाला विज्ञापन
|
|
नई देहली – ‘तनिष्क ज्वेलरी’ नामक आभूषणों की दुकान के विज्ञापन से लव जिहाद को प्रोत्साहित करने के कारण सामाजिक माध्यमों से इसका विरोध किया जा रहा है । ट्वीटर पर ‘#BoycottTanishq’ इस नाम से ‘हैशटैग’ ‘ट्रेंड’ कर विरोध किया जा रहा है ।
१. ९ अक्टूबर को इस दुकान का यह विज्ञापन प्रसारित हुआ है । इसमें एक गर्भवती हिन्दू महिला की गोदभराई का कार्यक्रम दिखाया गया है । विशेष बात यह है कि यह हिन्दू महिला एक मुसलमान की पत्नी दिखाई गई है ।
२. इस महिला ने पारंपरिक हिन्दू पद्धति से वेश परिधान किया है तथा मस्तक पर कुमकुम लगाया है । उसके साथ एक वृद्ध मुसलमान महिला दिखाई गई है । उसने मस्तक पर कुमकुम नहीं लगाया है ।
३. इस घर की महिलाएं इस हिन्दू महिला को उद्यान में ले जाती हैं और उसके गले में सोने का एक हार पहनाती हैं । इस प्रसंग के समय दीपक लगाए हुए दिखाए गए हैं तथा नटराज की मूर्ति भी है । इसके माध्यम से मुसलमान परिवार को सहिष्णु दिखाया गया है ।
४. इस समय यह हिन्दू महिला अपनी मुसलमान सास से पूछती है कि, आपके घर में ऐसे कार्यक्रम नहीं होते ना ? उस पर वह उत्तर देती है कि, लडकी को प्रसन्न रखने के कार्यक्रम प्रत्येक घर में होते हैं ना ?
.@TanishqJewelry's "Ekatvam", the beauty of oneness (?) !
Well, is it an another example of "Ganga-Jamuna Tehzeeb"…
Which seculars etc. make it imperative for the majority community "only" to follow ?#BoycottTanishq @RituRathaur @Bittu_Tufani @HinduJagrutiOrg @Ramesh_hjs pic.twitter.com/SxzgYSE93Y
— Sanatan Prabhat (@sanatanprabhat) October 12, 2020
देश में #LoveJihad के मामले बढ रहे है और @TanishqJewelry अपने विज्ञापन से उसी को बढावा दे रही है !
मुस्लिम परिवार में हिन्दू लडकी के गोदभराई की रस्म को दिखाया, हर जगह हिन्दू लडकी ही क्यों?
क्या TANISHQ किसी मुस्लिम लडकी को हिन्दू परिवार में दिखाने का साहस करता? #BoycottTanishq pic.twitter.com/1rgYqz7bdM
— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) October 12, 2020