बागपत (उत्तर प्रदेश) में यमुना नदी में अज्ञात साधु का शव मिला
साधु के शरीरपर अनेक घाव दिखाई दिए
बागपत (उत्तर प्रदेश) – बागपत शहर से बहनेवाली यमुना नदी में एक साधु का शव मिला है । अभी तक इस शव की पहचान नहीं हो पाई है ।
आशंका जताई जा रही है कि साधू की पीट पीटकर हत्या की गई है#UP #UttarPradesh #Baghpat #Crime #Video https://t.co/zPqqXSiBfk
— AajTak (@aajtak) October 10, 2020
इस शव पर अनेक घाव हैं, जिससे पुलिस ने संदेह व्यक्त किया है कि उनके साथ मारपीट कर उनकी हत्या की गई है । बताया जा रहा है कि ४-५ दिन पूर्व ही उनकी मृत्यु हुई है । पुलिस इस घटना की जांच कर रही है ।