सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश एन.वी. रमन्ना हमारी सरकार गिराने का प्रयास कर रहे हैं !
आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने सरन्यायाधीश शरद बोबडे को पत्र दिया
अमरावती (आंध्रप्रदेश) – सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश एन.वी रमन्ना तेलगु देसम पक्ष के अध्यक्ष चंद्राबाबू नायडू के मित्र हैं और उन्हीं के कहने से वे हमारी सरकार गिराना चाहते हैं, इस संदर्भ में आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने सर्वोच्च न्यायालय के सरन्यायाधीश शरद बोबडे को आठ पृष्ठ का पत्र भेजा है ।
#ExpressFrontPage | Andhra Pradesh CM Y S Jagan Mohan Reddy refers to Judge daughters’ land deal; last month, Justice Ramana said judges victims of gossiphttps://t.co/aIFMVLujzV
— The Indian Express (@IndianExpress) October 11, 2020