भरतपुर (राजस्थान) में गो तस्करी होने की जानकारी देने पर भी पुलिस निष्क्रिय
|
भरतपुर (राजस्थान) – यहां के एक स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को दूरभाष कर चारपहिया वाहन से गो तस्करी होने की जानकारी दी; परंतु पुलिस ने इसकी उपेक्षा की । इसलिए गो तस्कर गाय को ले जाने में सफल हो गए ।
गो प्रेमी राजकुमार सिंह ने जब पुलिस को दूरभाष किया, तब पुलिसकर्मी उनका उपहास उडाने लगे । सीसीटीवी में इस गो तस्करी का चित्रीकरण सामने आया है । उसमें दिखाई दे रहा है कि ३ गोतस्कर एक गाय को पकडकर चारपहिया वाहन में डाल रहे हैं । यह घटना ९ अक्टूबर को हुई है ।