ओटीटी ऍप ‘जी ५’ से प्रसारित होनेवाली वेब सीरीज ‘कॉमेडी कपल’ में गोमूत्र का अनादर
सामाजिक माध्यमों से वेब सीरीज का विरोध
वेब सीरीज द्वारा निरंतर विविध प्रकार से हिन्दू धर्म का अनादर हो रहा है, उसके विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए सरकार को प्रयास करने चाहिए, ऐसा हिन्दुओं को लगता है !
नई देहली – ओटीटी ऍप ‘जी ५’ से प्रसारित होनेवाली वेब सीरीज ‘कॉमेडी कपल’ में गोमूत्र का अनादर किया गया है । यह वेब सीरीज २१ अक्टूबर से प्रसारित होनेवाली है । उसका ‘टीजर’ (संक्षिप्त भाग) प्रसारित होनेपर उसमें इस प्रकार से अनादर करने की बात सामने आई है । तत्पश्चात सामाजिक माध्यमों से इसका विरोध किया जाने लगा है ।
इस वेब सिरीज में अभिनेता साकिब सलीम कहता है, ‘‘आप मुझे ठंडा पेय पीने को दीजिए । क्या आपके पास ठंडा पानी है ? क्या आपके पास गोमूत्र है ? मैं गोमूत्र पीने के लिए भी तैयार हूं । उससे कम से कम मेरा पूरा पाप तो नष्ट होगा ।’’