तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्रसमिति की सरकार अल्पसंख्यकों को लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए निःशुल्क शिक्षा देगी
धर्मनिरपेक्ष भारत में जाति और धर्म के आधार पर योजनाएं और सुविधाएं दी जाती हैं, यही बडा विनोद है !
भाग्यनगर (तेलंगाना) – राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय ने राज्य के अल्पसंख्यक समाज के युवकों को लोक सेवा आयोग की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए निःशुल्क शिक्षा देने की योजना प्रारंभ करने की घोषणा की है ।
Telangana government to offer free coaching classes for civil services examination to candidates from minority community, will also be given stipendhttps://t.co/S7HbenCZZN
— OpIndia.com (@OpIndia_com) October 10, 2020
इस मंत्रालय द्वारा चयनित १०० प्रत्याशियों को ही निःशुल्क शिक्षा दी जानेवाली है । इसके लिए चयन परीक्षा ली जानेवाली है । इन प्रत्याशियों को राज्य के मान्यताप्राप्त ‘इन्स्टिट्यूट’ में शिक्षा दी जानेवाली है । उसके पैसे सरकार द्वारा जमा किए जानेवाले हैं । यह योजना वार्षिक २ लाख रुपयों से कम आयवाले लोगों के लिए है ।