नागालैंड भारत के बाहर का भाग है ऐसा कहने वाले ‘फ्लिपकार्ट’ की क्षमा याचना
|
नई देहली- नागालैंड को भारत के बाहर का भाग कहनेवाले ऑनलाइन वस्तुओं की बिक्री करने वाले ‘फ्लिपकार्ट’ ने भारतियों के विरोध के पश्चात क्षमा याचना की है । फ्लिपकार्ट ने कहा है कि ‘लापरवाही के कारण ऐसी गलती हुई है ।’
Although not with Flipkart, Even I had this experience once.
Nagaland is India #Flipkart . pic.twitter.com/WDS7kodF94
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) October 8, 2020
फ्लिपकार्ट के फेसबुक पृष्ठ पर एक व्यक्ति ने पोस्ट कर लिखा था कि ‘फ्लिपकाट नागालैंड में वस्तुओं का वितरण क्यों नहीं करता ? वह भारत का एक राज्य है । फ्लिपकार्ट को सभी राज्यों के साथ समानता का व्यवहार करना चाहिए ।’ इस पर फ्लिपकार्ट ने उत्तर देते हुए लिखा था कि, ‘आप हमसे वस्तुएं खरीदना चाहते हैं यह प्रशंसनीय है; परंतु हमारे विक्रेता भारत के बाहर सेवा नहीं देते ।’ इस पर फ्लिपकार्ट का विरोध होने पर उसने क्षमा मांगी है ।
To those who were questioning me ! Here is the @Flipkart reply ! Don’t shoot the messenger 💪 Nagaland and NE is India even if your heart may not think so pic.twitter.com/qocNMXqH3N
— Pradyot_Tripura (@PradyotManikya) October 8, 2020