घर-घर में स्वामी विवेकानंदजी का छायाचित्र लगाने पर भाजपा और ३० वर्षाें तक सत्ता में बनी रहेगी ! – त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लबकुमार देव
राजनीतिक दल यदि महापुरुषों की भांति कार्य करें, तो उन्हें सत्ता के लिए इतने प्रयास करने की आवश्यकता नहीं पडेगी । जनता स्वयं ही उन्हें चुनेगी !
अगरतला (त्रिपुरा) – मैंने मेरे गांव में कुछ बातें देखी हैं । वहां अनेक लोगों के घर में ज्योति बसु, जोसेफ स्टैलिन, माओ त्से तुंग आदि वामपंथी नेताओं के छायाचित्र देखने को मिले । हिन्दुओं के घरों में जहां देवताओं के चित्र लगाए जाते हैं, वहां ये छायाचित्र थे । क्या आपने पिछले २.५ वर्षाें में अपने घर में स्वामी विवेकानंदजी का छायाचित्र लगाया है ? त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लबकुमार देव ने यह दावा किया है कि, यदि त्रिपुरा के ८० प्रतिशत लोगों के घरों में स्वामी विवेकानंदजी का छायाचित्र लगाएं, तो आनेवाले ३०-३५ वर्षाें तक भाजपा सरकार ही सत्ता में बनी रहेगी । भाजपा महिला मोर्चा के कार्यक्रम में वे बोल रहे थे । उन्होंने परामर्श दिया कि राज्य के प्रत्येक घर में स्वामी विवेकानंदजी के छायाचित्र वितरित करने चाहिए ।