सोने की जंजीर चुरानेवाला ‘संगणक अभियंता’ चोर गिरफ्तार
केवल उच्च शिक्षा ग्रहण करने से व्यक्ति सुसंस्कारित नहीं होता, अपितु उसके लिए साधना ही करनी पडती है, यही इससे ध्यान में आता है !
बेंगलुरू (कर्नाटक) – सोने की जंजीर चुरानेवाले जयकुमार नामक चोर को कर्नाटक पुलिस ने गिरफ्तार किया है और विशेष बात यह कि वह संगणक अभियंता है । चोरी करने पूर्व वह एक प्रतिष्ठान में काम करता था; परंतु विगत कुछ वर्षाें में उसने कर्नाटक और तमिलनाडु राज्यों में अनेक चोरियां की हैं । उस पर ७० अपराध प्रविष्ट किए गए हैं । बेंगलुरू में वह एक वयस्क महिला के गले की सोने की जंजीर चुराकर भाग रहा था; परंतु जंजीर चुराकर भागते समय हुई दुर्घटना में वह पुलिस के हाथ लग गया । पुलिस ने उसके पास से ३ लाख ७० सहस्र रुपए मूल्य की सोने की जंजीरें और १५ सिम कार्ड जप्त किए हैं ।