अयोध्या में एक हिन्दू व्यक्ति का मस्जिद के लिए २१,००० रुपए का दान सबसे पहले
हिन्दुओं को धर्मनिरपेक्षता सिखानेवाले तथाकथित पाखंडी निधर्मवादी इस बात पर मुंह खोलेंगे क्या ? अयोध्या में निर्माण होनेवाले श्री राम मंदिर के लिए कितने अल्पसंख्यकों ने अब तक कितना दान किया, यह भी सामने आना चाहिए ।
अयोध्या (उत्तरप्रदेश) – यहां श्री राम जन्मभूमि दावे के निर्णय में सर्वोच्च न्यायालय ने मुसलमान पक्ष को मस्जिद बनवाने के लिए ५ एकड भूमि देने का आदेश दिया था । उसके अनुसार दी गई भूमि पर मस्जिद बनवाने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि विभाग के प्राध्यापक रोहित श्रीवास्तव ने २१,००० रुपए का दान किया है । उनके दान देने के उपरांत ही इस मस्जिद के लिए दान राशि का मिलना आरंभ हुआ है । इस भूमि पर मस्जिद के साथ मुख्यालय, सार्वजनिक रसोईघर, ग्रंथालय, संग्रहालय आदि का निर्माण होनेवाला है ।