तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव पर राजद के पूर्व नेता शक्ति मलिक की हत्या का आरोप प्रविष्ट
मलिक के परिवारवालों की परिवाद पर आरोप प्रविष्ट !
जनता के सामने इस प्रसंग की सच्चाई आना आवश्यक । यदि इस प्रसंग में तथ्य है, तो ऐसा कहना गलत नहीं होगा, कि लालू प्रसाद यादव की सियासत के काल में बिहार में जंगलराज था और अब उनके बेटे वही परंपरा आगे बढा रहे हैं !
पाटलिपुत्र (बिहार) – बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व नेता शक्ति मलिक की हत्या के संदर्भ में पुलिस ने बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव, तथा तेजप्रताप यादव और अनिल कुमार साधु के साथ अन्य छः लोगों के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट किया है ।
सौजन्य: IndiaTV
मलिक के परिवारवालों की याचिका के अनुसार यह आरोप प्रविष्ट किया गया है । मलिक के परिवारवालों ने यह आरोप लगाया है कि इन लोगों ने मलिक को जान से मारने की धमकी दी थी ।