इस्लाम के कारण पूरी दुनिया संकट में है ! – फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन
फ्रांस के राष्ट्रपति जो सोचते हैं, अन्य देशों के प्रमुख ऐसा सोचते हैं अथवा नहीं, उन्हें खुलकर बताना चाहिए !
पेरिस (फ्रांस) – एक ऐसा धर्म जिसके कारण आज पूरी दुनिया संकट में है । फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने एक भाषण में कहा, ‘हमें इस्लामी कट्टरपंथियों से लडना चाहिए ।’ एएफपी समाचार संस्था द्वारा यह वृत्त दिया गया है । मैक्रॉन ने पहले भी इस्लाम को कट्टरपंथी और द्वेष प्रसारित करनेवाला कहा था ।
Macron no longer hiding his feelings about Islam. No longer radical Islam, now it’s just Islam that is the problem https://t.co/ljRK3LuNMM
— Bruno Maçães (@MacaesBruno) October 2, 2020
वर्तमान में फ्रांस में ६० से ६५ लाख मुसलमान हैं । कुछ महीने पूर्व मैक्रॉन ने फ्रांस में विदेशी इमामों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था । उन्होंने कहा था, ‘हम इस्लामी कट्टरवाद के विरुद्ध हैं, फ्रांस में रहनेवाले स्थानीय इमामों को फ्रेंच भाषा सीखना अनिवार्य है । उन्हें यहां के कानून का पालन करना आवश्यक है ।’