‘बाबरी मस्जिद पुनःबनाई जाएगी, भले ही १ सहत्र वर्ष लग जाएं !’
धर्मांध एस.डी.पी.आई. संगठन के सचिव तस्लीम रहमानी का भडकाऊ विधान
सर्वोच्च न्यायालय को मानने के कारण ही गलत फैसले पर संयम रखने का विषवमन
|
बेंगलूरू – बाबरी मस्जिद पुन: बनाई जाएगी, भले ही १ सहस्र वर्ष लग जाएं, ऐसा भडकाऊ विधान ‘सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया’ (एस.डी.पी.आई.) इस संगठनके सचिव तस्लीम रहमानी ने किया है । ‘जी न्यूज’ चैनल पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि इस विषय पर आयोजित चर्चासत्र में वे बोल रहे थे । ‘अयोध्या में उस स्थान पर मस्जिद थी, है और वहीं रहेगी’, इस वाक्य का जानबूझकर दो बार उच्चारण किया गया । यह चर्चासत्र लेनेवाले निवेदक ने दोहरी भूमिका लेनेवाले रहमानी को फटकारा, तब रहमानी ने कहा कि, ‘हम सर्वोच्च न्यायालय को मानते हैं, इसलिए गलत निर्णय पर धैर्य रखे हुए हैं ।’
SDPI leader Tasleem Rehmani calls SC verdict on Ayodhya wrong, says will rebuild Babri even it takes a thousand yearshttps://t.co/4MsN0XnRwz
— OpIndia.com (@OpIndia_com) October 2, 2020
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बताया था कि अगस्त २०२० में बेंगलूरू में हुए दंगों में एस.डी.पी.आई. संगठन का हाथ है । इस दंगे में भीड को भडकाने के आरोप में इस संगठन के नेता मुजम्मिल पाशा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।