फ्रान्स अगले वर्ष इस्लामी अलगाववादियों के विरोध में कानून बनाएगा
भारत में विगत ३ दशकों से इस्लामी अलगाववादी अपनी गतिविधियां कर रहे हैं; परंतु भारत ने कभी भी उनके विरुद्ध कानून बनाने का प्रयास नहीं किया है, यह ध्यान में रखें !
पैरिस (फ्रान्स) – फ्रान्स के राष्ट्रपति इमैन्युएल मैक्रों ने अगले वर्ष इस्लामी अलगाववादियों के विरुद्ध नया कानून बनाने की घोषणा की है । पिछले कुछ वर्षाें से फ्रान्स इन अलगाववादियों के कारण त्रस्त है ।
France President #EmmanuelMacron pledged to fight “Islamist separatism” which he said was threatening to take control in some Muslim communities around France.https://t.co/ky5LEsPTZg
— The Hindu (@the_hindu) October 2, 2020
१. फ्रान्स के अधिकारी ने बताया कि इस कानून के अनुसार जो राष्ट्रीय कानूनों का पालन नहीं करते, उनके बच्चों को विद्यालयों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा; क्योंकि इन अलगाववादियों को ऐसा लगता है कि वे देश के कानून से भी बडे हैं । फ्रान्स में विदेशी इमामों को आकर प्रशिक्षण देनेपर भी प्रतिबंध लगाया जाएगा ।
२. समाचारसंस्था ‘राइटर्स’ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पिछले ५ वर्षाें में फ्रान्स में जिहादी गुटों से प्रभावित लोगों के आक्रमण में २५० से भी अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है ।