अरूणाचल प्रदेश भारत का ही भूभाग ! – अमेरिका ने चीन को सुनाया
वाशिंगटन (अमेरिका) – अरूणाचल प्रदेश यह हमारा भूभाग है ऐसा दावा करने वाले चीन को अमेरिका ने चेताया है । ‘अरुणाचल प्रदेश यह भारत का ही भूभाग है’ , ऐसा अमेरिका ने कहा है । भारत और चीन ने सीमा विवाद को द्वीपक्षीय बातचीत करके हल करने का आवाहन अमेरिका ने किया है । किसी भी परिस्थती में सैनिक बल उपयोग का विरोध करते हैं ऐसा अमेरिका ने स्पष्ट किया है ।
For nearly six decades US has recognized Arunachal Pradesh is Indian territory. We strongly oppose any unilateral attempts to advance territorial claims by incursions, by military or civilian incursions across the established line of actual control: US Senior State Dept Official pic.twitter.com/6WXTngz9Kd
— ANI (@ANI) October 1, 2020
अमेरिका गृह विभाग के अनुसार, अमेरिका ने लगभग ६० वर्षों से अरुणाचल प्रदेश यह भारत का भूभाग है ऐसा ही माना है । प्रत्यक्ष नियंत्रण रेखा पर किसी भी प्रकार की घूसखोरी, सेना या नागरिकों द्वारा भूभाग पर दावा करने का एक तरफा प्रयासों का अमेरिका विरोध करता है ।