पाकिस्तानी सेना को दुर्बल करने के लिए भारत नवाज शरीफ की सहायता कर रहा है – पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का आरोप
असमर्थ होने के कारण पाकिस्तान युद्ध में ४ बार पराजित हुआ और अब जिहादी आतंकवादियों के माध्यम से भारत के विरुद्ध अघोषित युद्ध कर रहा है, यही वास्तविकता है !
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाक के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ वर्तमान में धोखाधडी का काम कर रहे हैं । अल्ताफ हुसैन ने भी ऐसा ही कृत्य किया था । मुझे पूरा विश्वास है कि भारत नवाज शरीफ की सहायता कर रहा है । यदि पाक सेना असमर्थ हो गई, तो उसका लाभ किसे होगा ?, ऐसा सवाल करते हुए पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान ने नवाज शरीफ पर टिप्पणी की । एक वृत्तवाहिनी के विशेष वार्तालाप में वे ऐसा बोल रहे थे । नवाज शरीफ इस समय इंग्लैंड में हैं और उनके द्वारा पाक सेना और सरकार पर की गई टिप्पणी के उत्तर में इमरान खान ने नवाज शरीफ पर यह आरोप लगाया ।
#Pakistan Prime Minister #ImranKhan (@ImranKhanPTI) has lashed out at the fiery speeches made by former premier and PML-N supremo #NawazSharif, stating that he was playing a dangerous game by targeting #Islamabad's powerful military establishment at the behest of India. pic.twitter.com/PaAFkU97Dt
— IANS Tweets (@ians_india) October 2, 2020
इमरान खान ने आगे कहा कि पाक की सेना और मुझमें किसी प्रकार का तनाव नहीं है । जनता के समर्थन के कारण ही हमारी सत्ता कायम है । लोकतंत्र द्वारा चुनी गई सरकार ठीक से कार्य नहीं कर रही है, तो इसका अर्थ यह नहीं कि ‘मार्शल लॉ’ लगाया जाए ।
गिलगित – बलूचिस्तान में भारत सक्रिय
इमरान खान ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि गिलगित – बलूचिस्तान में भारत सक्रिय है । यह ‘चीन-पाक इकॉनोमी कोरिडार’ का भाग है । यहां रहनेवाले लोगों को उनके अधिकार चाहिए और भारत उसी का लाभ उठा रहा है् । भारत पाकिस्तान में शिया और सुन्नी संघर्ष को भडका रहा है ।(गिलगित – बलूचिस्तान भारत के कश्मीर का भाग है और पाक ने उस पर अतिक्रमण किया है । इसलिए पाक को वहां से हट जाना चाहिए ! – संपादक)