दोषियों को ऐसा दंड दिया जाएगा कि, भविष्य में ऐसे दंड की ओर उदाहरण के रूप में देखा जाएगा ! – हाथरस प्रकरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विधान
लक्ष्मणपुरी (उत्तरप्रदेश) – उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया है कि, उत्तरप्रदेश की सभी माता-बहनों के सम्मान और स्वाभिमान को छेडने का प्रयत्न करने का विचार भी करनेवालों का नाश निश्चित है । उन्हें ऐसा दंड दिया जाएगा कि, भविष्य में इसकी ओर उदाहरण के रूप में देखा जाएगा । आपकी उत्तरप्रदेश सरकार प्रत्येक माता-बहन की सुरक्षा और विकास करने के लिए वचनबद्ध है । यह हमारा संकल्प है और वचन भी है । राज्य के हाथरस में १९ वर्षीय युवती पर कथित बलात्कार और उसे पीटने के पश्चात उसकी मृत्यु होने के प्रकरण तथा उसके शव का अंतिम संस्कार करने की अनुमति उसके परिजनों को न देने के आरोप पर संपूर्ण देश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आलोचना हो रही है । उसके पश्चात उन्होेंने यह विधान किया है ।
उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है।
इन्हें ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा।
आपकी @UPGovt प्रत्येक माता-बहन की सुरक्षा व विकास हेतु संकल्पबद्ध है।
यह हमारा संकल्प है-वचन है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 2, 2020