अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कोरोना से संक्रमित : पत्नी के साथ अलगीकरण में !
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ट्रम्प को शीघ्र स्वस्थ होने के लिए शुभकामनाएं
वॉशिंग्टन — अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलेनिया ट्रम्प दोनों ही कोरोना संक्रमित हो गए हैं । इसके कारण ये दोनों भी अलगीकरण में चले गए हैं । ट्रम्प की सलाहकार होप हिक्स के कोरोना संक्रमित होने के पश्चात ट्रम्प का भी कोरोना परीक्षण किया गया । इस परीक्षण के निष्कर्ष आने से पहले ही डोनाल्ड ट्रम्प और मेलेनिया ट्रम्प अलगीकरण में चले गए थे । ट्रम्प ने स्वयं ही ट्वीट कर यह जानकारी दी है । अब अलगीकरण के कारण चुनाव प्रचार में ट्रम्प प्रत्यक्षरूप से भाग नहीं ले पाएंगे । ट्रम्प को कोराना का संक्रमण हुआ है, जो वर्तमान राष्ट्रपति के स्वास्थ्य की दृष्टि से उत्पन्न गंभीर संकट बताया जा रहा है । विगत अनेक दशकों से ऐसा नहीं हुआ है ।
Tonight, @FLOTUS and I tested positive for COVID-19. We will begin our quarantine and recovery process immediately. We will get through this TOGETHER!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) October 2, 2020
कोरोना परीक्षण का निष्कर्ष सकारात्मक आने के पश्चात ट्रम्प ने ट्वीट कर बताया कि ‘मेरे और मेलेनिया के कोरोना परीक्षण के निष्कर्ष सकारात्मक आए हैं । अब हम दोनों अलगीकरण में हैं; परंतु हम बहुत शीघ्र स्वस्थ होकर एकत्रितरूप से बाहर आएंगे ।’
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ट्रम्प को शीघ्र स्वस्थ होने के लिए शुभकामनाएं
Wishing my friend @POTUS @realDonaldTrump and @FLOTUS a quick recovery and good health. https://t.co/f3AOOHLpaQ
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2020
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि ‘मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी शीघ्र स्वस्थ हों और उन्हें उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त हो, ऐसी शुभकामनाएं ।’
As too many Americans have done this year, @potus & I are quarantining at home after testing positive for COVID-19. We are feeling good & I have postponed all upcoming engagements. Please be sure you are staying safe & we will all get through this together.
— Melania Trump (@FLOTUS) October 2, 2020
इसके साथ ही मेलेनिया ट्रम्प ने भी ट्वीट कर अमेरिकन नागरिकों को बताया है कि ‘हम दोनों ही कोरोना से संक्रमित हो गए हैं तथा मैंने मेरे सभी आगामी कार्यक्रम आगे बढा दिए हैं । आप सभी स्वयं के सुरक्षित होने की निश्चिति करें । हम दोनों इसमें से एकत्रितरूप से बाहर आएंगे ।’
Hope Hicks, who has been working so hard without even taking a small break, has just tested positive for Covid 19. Terrible! The First Lady and I are waiting for our test results. In the meantime, we will begin our quarantine process!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) October 2, 2020
परीक्षण के निष्कर्ष सामने आने से पूर्व ट्रम्प ने ट्वीट में कहा था कि, ‘बिना विश्राम किए निरंतर काम करनेवाली होप हिक्स का कोरोना परीक्षण सकारात्मक (पॉजिटिव) आया है । ‘फर्स्ट लेडी’ और मैं हमारे कोरोना परीक्षण के निष्कर्ष की प्रतीक्षा कर रहे हैं । हमने ‘क्वारंटाइन’ होने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है ।’