विगत १५ वर्षाें में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश राज्यों के ८० मंदिरों में चोरी करनेवाला धर्मांध गिरफ्तार
हिन्दुओं के मंदिरों में कौन चोरियां करते हैं, इससे यह ध्यान में आता है । ‘आतंकियों का कोई धर्म नहीं होता’, इसी प्रकार चोरों का भी कोई धर्म नहीं होता है’, ऐसा ही कहना पडेगा !
अमरावती (आंध्र प्रदेश) – विगत १५ वर्षाें में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश राज्यों के ८० मंदिरों की दानपेटियों के पैसे चुरानेवाले पठान सलार खान को आंध्र प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पिछले ३ महीने में उसने आंध्र प्रदेश के विविध मंदिरों से १८ सहस्र रुपए चुराने का अपराध स्वीकार किया