श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर शाही ईदगाह मस्जिद का अतिक्रमण हटाने की याचिका मथुरा न्यायालय ने खारिज की
मथुरा (उत्तरप्रदेश) – मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि की १३.३७ एकड भूमि का स्वामित्व प्राप्त करने तथा इस भूमि पर शाही ईदगाह मस्जिद का अतिक्रमण हटाने की मांग करनेवाली याचिका मथुरा न्यायालय ने ३० सितंबर को खारिज कर दी है । भगवान श्रीकृष्ण विराजमान, कटरा केशव देव खेवाट, रंजना अग्निहोत्री सहित कुल ६ लोगों ने यह याचिका प्रविष्ट की थी । पू. (अधिवक्ता) हरि शंकर जैन और अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन के माध्यम से यह याचिका प्रविष्ट की गई थी ।
#Breaking | Mathura court cites Places of Worship Act; refuses to admit plea to remove the mosque adjacent to Krishna Janmabhoomi.
Harish Nair with details. pic.twitter.com/TJ5BZ7uBOr
— TIMES NOW (@TimesNow) September 30, 2020