हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से पूर्व एवं पूर्वोत्तर भारत के धर्मप्रेमियों के लिए विविध भाषाआें में‘ऑनलाइन’ धर्मशिक्षावर्गों का आयोजन
गुवाहाटी (असम) – हिन्दू जनजागृति समिति ने पूर्व एवं पूर्वोत्तर भारत में ‘ऑनलाइन’ धर्मशिक्षावर्गों का आयोजन किया है । इन वर्गों में झारखंड, बंगाल, असम, मणिपुर एवं त्रिपुरा राज्य के हिन्दुत्वनिष्ठ और धर्मप्रेमी सम्मिलित होते हैं । हिन्दू जनजागृति समिति ने सभी धर्मप्रेमियों से इन धर्मशिक्षावर्गों का लाभ उठाने का आवाहन किया है । असम में प्रत्येक रविवार को सायंकाल ७.३० बजे असमिया भाषा में, झारखंड राज्य में प्रत्येक बुधवार दोपहर ४.३० बजे गुजराती भाषा में, बंगाल में प्रत्येक रविवार रात ८.३० बजे बांग्ला भाषा में और शेष राज्यों में प्रत्येक शनिवार रात ९ बजे हिन्दी भाषा में वर्ग का आयोजन किया जाता है । इन ‘ऑनलाइन’ वर्गों की अधिक जानकारी हेतु धर्मप्रेमी निम्नलिखीत क्रमांक पर संपर्क कर सकते हैं ।
ऑनलाइन वर्ग हेतु संपर्क क्रमांक : 9011088535 |