चीन के ‘कैट क्यू वाइरस’ विषाणु का भी भारत में बडी मात्रा में संक्रमण हो सकता है ! – ‘आई.सी.एम.आर.’ ने व्यक्त की संभावना
नई देहली – भारतीय चिकित्सकीय अनुसंधान परिषद के (‘आई.सी.एम.आर.’के) शोधकर्ताओं ने चीन के ‘कैट क्यू वाइरस’ (सी.क्यू.वी) विषाणु का शोध किया है । ‘इस विषाणु का देश में बडी मात्रा में संक्रमण हो सकता है’, यह चिंता व्यक्त की जा रही है । ‘एन्थ्रोपॉड’ प्रकार के इस विषाणु का संक्रमण सुअर और मच्छरों के माध्यम से होता है । इससे पूर्व चीन और विएतनाम देशों में यह विषाणु बडी मात्रा में दिखाई दिया है ।
१. पूना स्थित ‘नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वाइरोलॉजी’ एवं आई.सी.एम.आर. के शोधकर्ताओं को कुल ८८३ नमूनों में से २ नमूनों में सी.क्यू.वी. की एन्टीबॉडीज दिखाई दी हैं । इन दोनों रोगियों को इससे पूर्व कभी न कभी सीक्यूवी का संक्रमण होने की बात सामने आई है । ये दोनों रोगी कर्नाटक के हैं । वर्ष २०१४ और २०१७ की अवधि में उनके शरीर में ‘एन्टी-सीक्यूवी आईजीजी एन्टीबॉडीज’ दिखाई दीं ।
Amid the country’s ongoing fight against Covid-19, scientists at the Indian Council of Medical Research (ICMR) have discovered another virus called ‘Cat Que Virus’ (CQV) which has the potential to cause disease in the country.https://t.co/do8vNzGjh6
— Hindustan Times (@htTweets) September 28, 2020
२. इन रोगियों में सुअर अथवा जंगल के पक्षियों के माध्यम से इन विषाणुओं का संक्रमण होने की संभावना व्यक्त की जा रही है । चीन में पालतू सुअरों में भी यह विषाणु दिखाई दिया है ।