गोड्डा (झारखंड) मेें धर्मांधों द्वारा अवयस्क लडकी पर सामूहिक बलात्कार
पुलिस द्वारा अपराध प्रविष्ट करने और प्रकरण दबाने का प्रयत्न
बलात्कार की घटना का अपराध प्रविष्ट करने में टालमटोल करनेवाले पुलिसकर्मियों को तत्काल पदच्युत कर उन्हें कारागृह में डालना चाहिए, जिससे अन्यों पर दबाव बढेगा !
गोड्डा (झारखंड) – यहां की आदिवासी लडकी पर सामूहिक बलात्कार करने के प्रकरण में ४ में से महताब अन्सारी को पुलिस ने बंदी बनाया है । अन्य तीनों को पुलिस खोज रही है । यह घटना यहां के घटियारी गांव की है । महताब इसी गांव में रहनेवाला है । पुलिस ने पहले यह घटना दबाने का प्रयास किया । उन्होंने अपराध प्रविष्ट करने हेतु टालमटोल की तथा पीडित लडकी पर समझौता करने हेतु दबाव बनाया । पुलिस का यह प्रयत्न देखकर पीडित लडकी ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर उन्हें यह जानकारी दी । उनके द्वारा आदेश देने के पश्चात अपराध प्रविष्ट किया गया ।