देहली के दंगों और समान नागरिक अधिकार विरोधी आंदोलन के पीछे आईएसआई का हाथ – देहली पुलिस की जानकारी
यदि भारत को इस तरह के साक्ष्य मिल रहे हैं, तो भारत पाकिस्तान के विरुद्ध कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है ? आतंकवादियों और जिहादियों के माध्यम से पाकिस्तान भारत में ऐसी आपराधिक गतिविधियां करता है और भारत साक्ष्य देने के अलावा कुछ नहीं करता ! भविष्य में इस तरह की कार्रवाई करने के लिए पाकिस्तान का अस्तित्व ही न रहे, भारत ऐसा क्यों नहीं करता ?
नई देहली – देहली दंगे, साथ ही समान नागरिक अधिकार और एनआरसी विरोधी आंदोलन के संबंध में पुलिस जांच में पता चला है कि विरोध प्रदर्शन के पीछे पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी आईएसआई का हाथ था । आईएसआई के कहने से आंदोलन में खालिस्तान समर्थक भी सम्मिलित हुए थे । पुलिस ने न्यायालय में दायर आरोपपत्र में यह जानकारी दी है । आरोपी अतर खान के कबूलनामे में यह दर्ज किया गया है । इसमें कहा गया है कि इन आंदोलनों में भाग लेने वाली महिलाओं को प्रतिदिन दिन पैसे का भुगतान किया जा रहा था । कुछ लडकियों को पैसे बांटने का दायित्व दिया गया था ।
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की ओर से दंगा मामलों में दाखिल आरोपपत्र में एक आरोपी ने अपने प्रकटीकरण बयान में खालिस्तान मूवमेंट के तीन समर्थकों और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी-आईएसआई का नाम लिया है। #DelhiRiots pic.twitter.com/bIWjpnvr22
— IANS Hindi (@IANSKhabar) September 25, 2020