कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा अधिवक्ता बाबर कादरी की हत्या
सरकार अब तो आतंकवादियों को नष्ट करने के लिए कठोर से कठोर कदम उठानेवाली है क्या ?
श्रीनगर – यहां के प्रसिद्ध अधिवक्ता बाबर कादरी की आतंकवादियों ने २४ सितंबर को सायंकाल गोलियां मारकर हत्या कर दी । कादरी समाचारवाहिनियों के चर्चासत्र में कश्मीर का पक्ष रखते थे । कादरी ने ‘मुझपर आक्रमण हो सकता है’, इस आशय का एक ट्वीट किया था । कादरी ‘ट्रुथ’ के नाम से ट्वीटर खाता चलाते थे ।
Kashmiris are mourning Babar Qadri, a human rights lawyer and fierce advocate for their cause, who was gunned down at his home this week. “The lion was killed in his den,” a friend said. https://t.co/pMKCJaVfhQ
— New York Times World (@nytimesworld) September 25, 2020