संपूर्ण विश्व को कोरोना की खाई में डुबोनेवाले चीन के वुहान शहर में सभी लेनदेन पहले की तरह हो रहे हैं
भारत को चीन की इस चालाकी के विरुद्ध सभी देशों को एकजुट करने की पहल करके उन्हें चीन के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए बाध्य करना चाहिए !
बीजिंग (चीन) – चीनी शहर वुहान के सारे कारोबार, जिसने दुनिया को कोरोना की खाई में डुबो दिया है, पहले की ही तरह सुचारु रूप से चल रहे हैं । वुहान में स्कूल, कॉलेज और नाइट क्लब भीआरंभ हो गए हैं । यह विशेष है कि यहां कोई भी नागरिक न तो मास्क नहीं पहनता और न ही सामाजिक दूरी का पालन करता है । वुहान के जिस मांस बाजार में कोरोना विषाणु मिला था वह बाजार पहले से ही खुल चुका है ।
#InPhotos | No masks. No social distancing. People in Wuhan gear up to party while the rest of the world grapples to deal with the pandemic. https://t.co/KODSWWU8m7
— News18.com (@news18dotcom) September 22, 2020
चीन में पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण बहुत कम हुआ है । चीनी सरकार ने दावा किया है कि पिछले ३३ दिनों में वुहान में कोई कोरोना रुग्ण नहीं मिला है ।