मध्यप्रदेश के बैतूल जनपद में जिस किसान को कृषि में १ लाख रुपयों हानि हुई है, उसे क्षतिपूर्ति हेतु १ रुपया
- किसानों का इस प्रकार से क्रूर उपहास करनेवाले संबंधितों की संपत्ति जप्त कर उन्हें कारागृह में डाल देना चाहिए !
- भाजपा शासित राज्यों में इस प्रकार की घटना होना, यह राष्ट्रप्रेमियों को अपेक्षित नहीं है !
भोपाल (मध्यप्रदेश) – बैतूल जनपद के पूरनलाल नामक किसान के बैंक खाते में कृषि में हुई हानि की क्षतिपूर्ति के रूप में सरकार ने केवल एक रुपया जमा किया है । इस किसान को खेती में १ लाख रुपयों की हानि हुई थी । फसल बीमा योजना के अंतर्गत सरकार ने २२ लाख किसानों को क्षतिपूर्ति देने का दावा किया है, तब भी जो हानि हुई है तथा उन्हें दी गई राशि में प्रचंड भेद है, ऐसा दावा किसानों द्वारा किया जा रहा है ।
१. बैतूल जनपद के अन्य २ किसानों को ७० रुपए और ९२ रुपए की राशि क्षतिपूर्ति के रूप में दी गई है ।
२. इस संबंध में कृषि विभाग के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि, जिन किसानों को २०० रुपयों से कम राशि दी गई है । ऐसे प्रकरण बीमा प्रतिष्ठानों में पुनः जांच के लिए भेजे जानेवाले हैं । कृषि विभाग बीमा प्रतिष्ठानों से चर्चा कर रहा है ।