महाविद्यालय में छात्र-छात्राएं एक साथ पढेंगे, तो बलात्कार होंगे – मौलाना तारिक जमील – पाकिस्तान
मौलाना यह कहना चाहते हैं कि अगर बच्चे धर्मांध और वासनांध होंगे, तो यही होगा ! मतलब यहां के बच्चों में बचपन से ही वासनांधता कूट-कूटकर भरी होती है, इसका ध्यान रहे !
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – महाविद्यालयों में छात्र-छात्राएं एक साथ पढते हैं । यहां सह शिक्षा-पद्धति का समर्थन किया जाता है । यदि आग और पेट्रोल एक साथ होंगे, तो आग भडकनी ही है, मतलब बलात्कार होंगे ही, पाक के प्रसिद्ध मौलाना तारिक जमील ने इसका विधान किया है । फ्रांस की एक महिला के साथ हुए सामूहिक बलात्कार के बाद पाकिस्तान में बलात्कारी के विरुद्ध असंतोष का निर्माण हुआ है । उसी पार्श्वभूमि पर मौलाना तारिक ने यह विधान किया है ।