पाक में ८२ प्रतिशत लडकियों पर परिवार के सदस्यों द्वारा बलात्कार होते हैं ! – पाकिस्तानी महिला अधिवक्ता
|
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – महिला अधिकारों के लिए लडनेवाली एक पाकिस्तानी महिला अधिवक्ता ने पाकिस्तानी समाज का खरा रूप जग के सामने उजागर किया । एक समाचार वाहिनी के चर्चासत्र में उन्होंने कहा, ‘‘बलात्कार पीडित अवयस्क लडकियों से यह पूछने पर कि ‘तुम पर किसने बलात्कार किया ?’’, तो ८२ प्रतिशत लडकियों से ऐसे उत्तर आते हैं कि उनके चाचा, पिता, दादा, नाना, मामा, भाई ! अर्थात घर के सदस्यों द्वारा ही छोटी लडकियों पर बलात्कार होते हैं । इस विषय में समाज में चर्चा न हो; इसलिए परिवार के सदस्य इन लडकियों का गर्भपात करवा देते हैं और उनके कुकृत्यों पर पर्दा डालने का प्रयत्न करते हैं । इस पर मैंने ३ वर्ष काम किया है । तब समाज का विकृत चेहरा मेरे सामने आया । लोग कहते हैं, ‘यह पाशविक कृत्य है !’ यह पाशविक कृत्य मनुष्य ही करता है । इस पर हम चर्चा करेंगे, तब ही यह समस्या सुलझेगी; परंतु इसपर कोई बोलता नहीं । यह आंकडा हमें हमारी संस्था ‘डब्ल्यूएआर’ ने दिया है ।’’ (१८.२.२०२२)