काश्मीर की सीमा से घुसपैठ करनेवाले तस्करों से मादक पदार्थ और शस्त्रसंग्रह नियंत्रण में लिए गए
श्रीनगर – सीमा सुरक्षा बल ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करों द्वारा घुसपैठ करने का प्रयास ध्वस्त किया । उनसे मादक पदार्थाें सहित बडी मात्रा में शस्त्रसंग्रह नियंत्रण में लिए गए हैं । इसमें मादक पदार्थाें के ५८ पैकेट्स, २ पिस्तौल, ४ मैगजीन आदि सामग्री मिली है ।
Jammu and Kashmir: 2 pistols, 4 magazines & ammunition along with suspected narcotics seized after Border Security Force (BSF) foiled an attempt to smuggle arms, ammunition & narcotics into India in Arnia area along the International Border from Pakistan side. pic.twitter.com/i4pNvcuZhQ
— ANI (@ANI) September 20, 2020