सांसद साध्वी प्रज्ञासिंह को जिंदा जलाने की धमकी देनेवाले कांग्रेसी विधायक गोवर्धन डांगी की कोरोना से मृत्यु
भोपाल (मध्य प्रदेश) – मध्य प्रदेश के कांग्रेस के विधायक गोवर्धन डांगी की गुरुग्राम (हरियाणा) के एक निजि चिकित्सालय में कोरोना से मृत्यु हुई ।
डांगी ने नवंबर २०१९ में भोपाल की भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञासिंह को यह कहते हुए धमकी दी थी कि ‘उन्होंने यदि मध्य प्रदेश में कदम भी रखा, तो केवल उनकी मूर्ति नहीं, अपितु प्रत्यक्षरूप से उन्हें ही जीवित जलाएंगे ।’ उसके पश्चात साध्वी प्रज्ञासिंह ने भोपाल आकर पुलिस थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन कर डांगी के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट करने की मांग की थी; परंतु तब राज्य में कांग्रेस की सरकार होने से डांगी के विरुद्ध किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई थी ।
मध्यप्रदेश की ब्यावरा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक श्री गोवर्धन सिंह दांगी जी का दिल्ली के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया है।
ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें और परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति और साहस दें।
“श्रद्धांजलि और नमन” pic.twitter.com/huky2AolTO
— MP Congress (@INCMP) September 15, 2020