तमिलनाडु में भाजपा युवा नेता की हत्या ।
केंद्र में भाजपा सरकार के होने पर भी जम्मू-कश्मीर, उत्तरप्रदेश, बंगाल, केरल, तमिलनाडु आदि राज्यों में भाजपा नेताओं की हत्या, यह हिन्दुओं को अपेक्षित नहीं !
कृष्णागिरी (तमिलनाडु)–यहां के केलेमंगलम में अज्ञात लोगों ने भाजपा युवा शाखा नेता पैंतीस वर्षीय रंगनाथन की हत्या कर दी । रंगनाथन हाल ही में अन्नाद्रमुक पक्ष का त्याग करके भाजपा में आए थे ।
१. रंगनाथन अपने घर में अपने बेटे की सालगिरह मना रहे थे जब कुछ लोग उनके घर में घुसकर उनसे झगडने लगे । रंगनाथन के भागकर बाहर आने पर हत्यारे उनका पीछा करके कुल्हाडी और प्राणघातक शस्त्रों से उन पर वार करके भाग गए ।
Tamil Nadu: Dalit BJP leader murdered while celebrating son’s birthday, nine arrestedhttps://t.co/UemQScgTGo
— OpIndia.com (@OpIndia_com) September 17, 2020
२. इस वारदात के उपरांत संतप्त ग्रामवासियों ने आंदोलन किया और जब तक अपराधी को बंदी नहीं बनाया जाता, तब तक मृतक को अंत्यसंस्कार के लिए लेने से इनकार किया । पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है ।