‘देहरादून और नैनीताल भी हमारा ही !
नेपाल का पुनः भारविरोधी विषवमन
चीन की ताल पर नाचनेवाले नेपाल के सत्ताधारी नेपाल कम्युनिस्ट दल को यदि समय पर ही सबक नहीं सिखाया, तो वह भारत के पडोस में एक और सिरदर्द निर्माण करेगा, यह सरकार को ध्यान में रखकर इस दल को समाप्त करने के लिए समय पर कदम उठाने चाहिए !
काठमांडु – नेपाल ने भारत के उत्तरराखंड राज्य के देहरादून और नैनीताल पर उसका दावा किया है । नेपाल के सत्ताधारी नेपाल कम्युनिस्ट दल द्वारा ‘यूनिफाइड नेपाल नेशनल फ्रंट’ नामक संगठन सहित ‘ग्रेटर नेपाल’ नामक एक अभियान कार्यान्वित किया जा रहा है तथा उसमें भारत के उक्त क्षेत्रों सहित हिमाचल प्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार और सिक्किम इन राज्यों के अनेक क्षेत्र उसके ही होने का दावा किया है ।
Nepal claims Indian cities Dehradun, Nainital under its 'Greater Nepal' campaign: Reports https://t.co/WpryxhgnbL
— OpIndia.com (@OpIndia_com) September 17, 2020
‘ग्रेटर नेपाल’ इस आधारहीन और भ्रमित करनेवाली अवधारणा को बल देने के लिए नेपाल द्वारा वर्ष १८१६ में हुए ‘सुगौली करार’ से पूर्व का नेपाल का मानचित्र दिखाया जा रहा है । इसके द्वारा नेपाली नागरिकों को भ्रमित करने का नेपाल सरकार प्रयत्न कर रही है । इस अभियान को पाक द्वारा निरंतर समर्थन दिया जा रहा है तथा ‘ग्रेटर नेपाल यू ट्यूब चैनल’ पर भी पाकिस्तानी युवक भारतविरोधी विषवमन कर रहे हैं ।