विशेष अन्वेषण दल कानपुर में हुए ‘लव जिहाद’ प्रकरण की पूछताछ करेगा !
हिन्दुत्वनिष्ठ संघठनों के आरोप के पश्चात पुलिस का निर्णय
कानपुर ही नहीं, अपितु संपूर्ण देश में ऐसी घटनाओं के लिए केंद्र सरकार को अब सीबीआई के समान एक विशेष जांच दल का गठन करना चाहिए । उसी प्रकार ऐसी घटनाएं रोकने के लिए विशेष कानून भी बनाना चाहिए ।
कानपुर (उत्तरप्रदेश)- उत्तरप्रदेश में पिछले कई दिनों से ‘लव जिहाद’ की अनेक घटनाएं उजागर होने के पश्चात कानपुर पुलिस ने इन घटनाओं की विस्तृत जांच करने के लिए ८ सदस्यों के विशेष जांच दल की स्थापना की है । कुछ हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के प्रतिनिधि मंडल ने कानपुर के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल से भेंट की थी । इस भेंट में लव जिहाद का सूत्र उपस्थित किया गया था ।
इस दल को अभी तक लगभग १२ घटनाएं घटी हुई दिखाई दी हैं । इनमें से अधिकांश घटनाएं कानपुर के जूही क्षेत्र की हैं । क्या इन घटनाओं में इस्लामी संगठनों की कुछ भूमिका है ? क्या लव जिहाद के षड्यंत्रों के लिए धन की आपूर्ति की जाती है ? आदि की पूछताछ की जा रही है । इस दल ने सभी स्थानीय पुलिस थानों से संपर्क किया है तथा गत २ वर्षाें की अवधि में लव जिहाद के संदर्भ में आरोप लगाए गए घटनाओं की जानकारी मंगवाई है ।