तमिलनाडु के कुडलोर में पटाखा कारखाने में विस्फोट : ७ लोगों की मृत्यु
पटाखों के कारण सामान्य लोगों को, साथ ही पटाखा कारखानों में हुए विस्फोट की घटनाओं में अनेक कर्मचारियों को अपने प्राण खोने पडते हैं; परंतु तब भी सरकार पटाखोंपर प्रतिबंध क्यों नहीं लगाती ?
कुडलोर (तमिलनाडु) – यहां के कट्टुमनारकोली क्षेत्र में स्थित एक पटाखा कारखाने में हुए भीषण विस्फोट में ७ कर्मचारियों की मृत्यु हो गई तथा ३ कर्मचारी गंभीररूप से घायल हो गए हैं । कुडलोर के पुलिस अधीक्षक एम. श्री. अभिनव ने यह जानकारी दी है । स्थानीय प्रशासन के मतानुसार इस घटना में मृतकों की संख्या बढने की संभावना है । घटनास्थलपर सहायताकार्य आरंभ किया गया है तथा इस विस्फोट के कारण की जांच की जा रही है ।