‘राजीव गांधी खेलरत्न पुरस्कार’का नाम परिवर्तित करें ! – महिला पहलवान बबिता फोगट की मांग
जिनका खेल से कोई संबंध नहीं है, उनके नाम से खेल के लिए पुरस्कार दिया जाना, अनुचित ही है । खेल का पुरस्कार किसी बडे खिलाडी के नाम से दिया जाना अपेक्षित है ! वास्तव में बबिता को यह मांग क्यों करनी पडी ? सरकार को ही यह ध्यान में आना चाहिए और उसके अनुसार परिवर्तन करना अपेक्षित है !
नई देहली – ‘राजीव गांधी खेलरत्न पुरस्कार’ का नाम परिवर्तित कर उस पुरस्कार को किसी खिलाडी का नाम देने का परामर्श आपको कैसा लगा ?, ऐसा प्रश्न राजनीति में प्रवेश की हुई महिला पहलवान बबिता फोगट ने ट्वीट कर पूछा है । उन्होंने ताना मारते हुए यह भी पूछा है कि ‘भारत में खडे रहकर राजीव गांधी ने सीधे इटली में भाला फेंका था; क्या इसलिए उनके नाम से ‘खेलरत्न पुरस्कार’ दिया जाता है ?’
"#KhelRatna Award has been named after Rajiv Gandhi's name. If it was in the name of some athlete, instead of his name, we would have felt more proud." – @BabitaPhogat#Sportshttps://t.co/q7anEBwC2I
— News18 Sports (@News18Sports) September 3, 2020