भारत के विरोध में प्रचार करनेवाले पाक के ४५३ खाते फेसबुक द्वारा बंद
भारत का विरोध करने का एक भी अवसर न छोडनेवाले पाक को अब अवसर न देते हुए उसे नष्ट करना ही उचित होगा, यह सरकार को अब जान लेना चाहिए !
नई देहली – भारत के विरोध में झूठी जानकारी फैलाकर कुप्रचार करनेवाले पाक के फेसबुक के ४५३ खाते फेसबुक प्रतिष्ठान ने बंद कर दिए हैं । इसके अतिरिक्त १०३ फेसबुक पेज, ७८ गुट और १०७ इंस्टाग्राम खाते भी बंद कर दिए गए हैं । इन सर्व खातों से कुल ११ लाख लोग जुडे थे । इन खातों से पाक के गुप्तचर तंत्र आई.एस.आई और पाक की प्रशंसा तथा भारत, भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की जाती थी । इसके लिए उर्दू, हिन्दी, अंग्रेजी और पंजाबी भाषाओं का उपयोग किया जाता था ।
#फेसबुक ने आतंकी #हाफिज सईद की पार्टी का #अकाउंट और पेज #बंद किया#पढ़ें विस्तार से #पढ़ें विस्तार से #हिंदी #समाचार @punesamachar #accoun #closes #Facebook #hafeezSaeeds #Islamabad #markzuckerberg #Page #Pakistan #party #social #networking #terrorist https://t.co/PHHYxK3WJV pic.twitter.com/2RpfziA3KP
— Pune Samachar (@punesamachar) July 16, 2018