गुरुसेवा की तीव्र लगन से युक्त पू. सुशीला मोदीजी को जन्मदिन निमित्त सनातन परिवार की ओर से कृतज्ञता पूर्वक नमस्कार!
जोधपुर, राजस्थान की संत पू. सुशीला मोदीजी (आयु ७० वर्ष) का जन्मदिन (विक्रम संवत अनुसार आश्विन कृष्ण पक्ष ७ एवं शक संवत अनुसार भाद्रपद कृष्ण पक्ष ७) ९ सितंबर २०२० को है । इस उपलक्ष्य में उनके चरणों में कवितारूपी पुष्प अर्पित कर रहे हैं ।
अनमोल संतरत्न को नमन !
गुरुसेवा हेतु प्रतिष्ठा त्यागकर ।
समर्पित भाव से दायित्व निभातीं अविरत ।
ऐसी संतरत्न को सभी करते सदैव नमन ॥ १ ॥
गुरुसेवा हेतु देहभान भूलकर ।
अध्यात्म प्रचार करतीं अविरत ।
ऐसी संतरत्न को सभी करते सदैव नमन ॥ २ ॥
गुरुकार्य सफल होने के लिए ।
समष्टि से भी साधना करवा लेतीं अविरत ।
ऐसी संतरत्न को सभी करते सदैव नमन ॥ ३ ॥
गुरुसेवा की तीव्र लगन के कारण ।
संसार में रहकर भी चित्त गुरुसेवा में अविरत ।
ऐसी संतरत्न को सभी करते सदैव नमन ॥ ४ ॥
गुरुसेवा हेतु सीखने की लगन से ज्ञान प्राप्त किया ।
इस आयु में भी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार करतीं अविरत ।
ऐसी संतरत्न को सभी करते सदैव नमन ॥ ५ ॥
गुरुसेवा के प्रति विविध भाव उनमें उमडते ।
वात्सल्य से माता बनकर साधकों पर प्रेम की बौछार करतीं अविरत ।
ऐसी संतरत्न को सभी करते सदैव नमन ॥ ६ ॥
– कु. वर्षा जबडे, सनातन आश्रम, रामनाथी, गोवा. (२५.८.२०२०)