पुलवामा में ३ आतंकी ढेर
कश्मीर का आतंकवाद नष्ट करने हेतु पहले पाकिस्तान को ही नष्ट कर देना चाहिए !
श्रीनगर – दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सैनिकों ने ३ आतंकियों को ढेर किया । भारतीय सुरक्षा बलों ने पुलवामा के जदुरा क्षेत्र में कुछ आतंकियों के छिपे होने और उनके कुछ आतंकवादी गतिविधि के प्रयास में होने की जानकारी मिली । इसके पश्चात सुरक्षा बलों ने स्थानीय पुलिस विभाग की सहायता से इस क्षेत्र की घेराबंदी कर आतंकियों को शस्त्र नीचे रखने का आवाहन किया, तब आतंकियोंने सुरक्षा बल के सैनिकों पर गोलीबारी की । सेना द्वारा इसके दिए गए उत्तर में ये तीनों आतंकवादी मारे गए । अब इस परिसर में खोज अभियान चलाया जा रहा है ।
3 Lashkar Terrorists Killed In Encounter In Jammu And Kashmir's Pulwama https://t.co/8HrD1O1nx9 pic.twitter.com/vgWuRrtaJN
— NDTV (@ndtv) August 29, 2020
२८ अगस्त के दिन ४ आतंकी ढेर
२८ अगस्त की दोपहर को सुरक्षा बलों ने शोपियां में ४ आतंकियों को मार गिराया था, तो एक आतंकी को गिरफ्तार किया था । पिछले २४ घंटे में कुल ७ आतंकी मारे जा चुके हैं ।