पाक अधिकृत कश्मीर में चीन की ओर से बनाए जा रहे बांधों के विरुद्ध नागरिकों की मशाल फेरी
पाक अधिकृत कश्मीर भारत का भूभाग होते हुए भी पाकिस्तान वहां किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं कर सकता तथा किसी तीसरे देश को भी वैसा करने की अनुमति नहीं दे सकता । भारत को इसका तीव्र विरोध कर इस काम को बंद करने के लिए बाध्य करना चाहिए !
मुजफ्फराबाद (पाक अधिकृत कश्मीर) – एक चीनी प्रतिष्ठान की सहायता से पाक अधिकृत कश्मीर में नीलम-झेलम नदी पर बनाए जा रहे बांधों का विरोध करने के लिए पाक अधिकृत कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद में स्थानीय लोगों ने २४ अगस्त की रात में सडक पर उतरकर मशाल लेकर फेरी निकाली । इस फेरी में सैकडों की संख्या में लोग सहभागी थे । ये लोग हाथ में मशाल लेकर ‘दरिया बचाओ, मुजफ्फराबाद बचाओ’ और ‘नीलम-झेलम को बहने दो, हमें जिंदा रहने दो’ की घोषणाएं कीं । इस आंदोलन का वीडियो भी प्रसारित हुआ है ।
पाकिस्तान और चीन में पाक अधिकृत कश्मीर में जलऊर्जा परियोजना के संदर्भ में अनुबंध हुआ है । इस परियोजना का नाम ‘आजाद पत्तन’ है । इस परियोजना के अंतर्गत चीनी कंपनी झेलम और नीलम नदी पर बडे बांध बनाकर ७०० मेगावॉट बिजली तैयार की जानेवाली है । इस परियोजना का ठेका चीनी प्रतिष्ठान को दिया गया है ।
भारत के द्वारा बांधों का विरोध
भारत ने भी इस विवादित भूभाग पर बांध बनाने का विरोध किया है । पाक अधिकृत कश्मीर के स्थानीय नागरिकों ने भी इस परियोजना का विरोध किया है । स्थानीय नागरिकों में यह भय है कि यहां चीन द्वारा बांध बनाने से इस क्षेत्र पर चीन का प्रभाव बढेगा और स्थानीय लोगों के सामने और अधिक बाधाएं उत्पन्न होंगी ।
(सौजन्य : News Nation)